•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

भाजपा को सत्ता से बेदखल करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर में ही महाभारत छिड़ गई है

Blog single photo

भाजपा को सत्ता से बेदखल करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर में ही महाभारत छिड़ गई है. दल के दो बड़े नेता आमने-सामने हैं. हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवासीय परिसर में ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच तीखी बहस हुई. दो नेताओं को झगड़ते कई नेताओं ने देखा. दल के नेताओं ने इस बार सुना नहीं, बल्कि अपनी आंखों से देखा कि किस कदर नीतीश कुमार के खास नेता झगड़ रहे हैं

CM नीतीश की भद्द पिटी तो अब जाकर वे हरकत में आए हैं  जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से बात की है. सीएम हाऊस जाकर नीतीश कुमार से की बात जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपने आवास पहुंचे तो ललन सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे. इसके बाद वे सीएम आवास में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जल संसाधन विभाग की टाल विकास योजना की बैठक में शामिल हुए. बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.

सरकारी बैठक के दौरान भी नीतीश कुमार और ललन सिंह के चेहरे पर तनाव साफ-साफ दिख रहा था. जानकारी के अनुसार बैठक के बाद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री से अशोक चौधरी प्रकरण पर बात की है. बताया जाता है कि ललन सिंह से विवाद की खबर मिलने के बाद सीएम नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री के बीच समझौता कराने में सफल हो पाते हैं या नहीं ? क्यों कि जिस तरह से ललन सिंह के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी का जवाब आया है, उससे तो एक बात स्पष्ट है कि जेडीयू के अंदर जबरदस्त घमासान है

इतना कुछ होने के बाद भी अगर ललन सिंह चुप हो जाएंगे तो फिर उनकी छवि को भारी बट्टा लगेगा. वैसे नीतीश कुमार को अपने खास मंत्री पर एक्शन लेना भी आसान नहीं होगा. जेडीयू में घऱ में छिड़ी जंग में नीतीश कुमार के दो खास नेता आमने-सामने हैं. इस बार की लड़ाई में इतना तो तय है कि कोई न कोई रिजल्ट निकल कर रहेगा I

RDNEWS24.COM

Top