•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आरक्षण की व्यवस्था जीवन में एक बार हो : डॉ राकेश दत्त मिश्रा 

Blog single photo

आरक्षण की व्यवस्था जीवन में एक बार हो : डॉ राकेश दत्त मिश्रा 

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 सितम्बर ::

देश में 40-50 वर्षों से मिल रही आरक्षण पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को पुनर्विचार करना चाहिए। उक्त बातें भारतीय जनक्रांति दल के संस्थापक डॉ राकेश दत्त मिश्रा ने कही। वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि लोगों को आरक्षण मिलना गलत बात नही है। जिन्हें आरक्षण मिल रहा है, उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन आरक्षण की व्यवस्था एक बार हो, यह मेरा विचार है।

डॉ मिश्रा ने कहा कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और देश की बड़ी पार्टियों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि पिछले 40-50 वर्षों से देश में मिलने वाली आरक्षण पर पुन: विचार करना चाहिए और विचार करने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि मै पुनः कहता हूं कि आरक्षण मिलना ठीक है, लेकिन यह आरक्षण किसी को भी, जीवन में, एक बार ही मिले, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।

डॉ राकेश दत्त मिश्रा ने यह भी कहा कि अभी जो आरक्षण है उस आरक्षण को आर्थिक आधार पर कर दिया जाय तो  बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में एक पत्र (ऑन लाईन) देश के राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेज कर विचार करने के लिए अनुरोध किया है।
                     ------------

RDNEWS24.COM

Top