•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं

Blog single photo

पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया । पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराइल मंसूरी, विधायक श्री शकील अहमद खान, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

RDNEWS24.COM

Top