•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आयुक्त श्री रवि द्वारा अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान की समीक्षा की गयी

Blog single photo

आयुक्त श्री रवि द्वारा अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान की समीक्षा की गयी अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाएं एवं प्राथमिकी दर्ज करें आयुक्त अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल को लगाये।

आयुक्त पटना, मंगलवार, दिनांक 10.10.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा पटना शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान की आज समीक्षा की गई। आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर/पटना सिटी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं अन्य भी उपस्थित थे। आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय रहेगी।

जहां-जहां प्रशाशनिक पदाधिकारी रहेंगे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आने वाले पर्व-त्योहारों के मद्देनजर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सभी प्रशासनिक कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है। जनहित में अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम सहित सभी सम्बद्ध विभागों एवं एजेंसियों के पदाधिकारियों द्वारा अभियान में अच्छा काम किया जा रहा है। खाली कराए गए जगहों पर वृक्षारोपण कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने अभियान में शामिल सभी विभागों एवं एजेंसियों -प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, विद्युत, वन एवं अन्य विभाग- के अधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय कायम करते हुए अभियान को सफल बनाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में लगाएँ। संबंधित अनुमंडलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नेतृत्व करें। प्रत्येक टीम में नगर निकायों से आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक चार-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(ग) अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में विशेष अभियान प्रारम्भ से लेकर कार्य समाप्ति तक मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने नगर आयुक्त को बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन करते हुए चलाए जा रहे अवैध प्राईवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंडिंग हटाने तथा मेन रोड के अवैध दुकानों को बंद कराने का निदेश प्राईवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंडिंग हटाने तथा मेन रोड के अवैध दुकानों को बंद कराने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को उन सभी सड़कों, जहाँ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया। साथ ही नगर निगम एवं वन विभाग के पदाधिकारी को वृक्षारोपण करने का निदेश दिया गया।

विदित हो कि आयुक्त श्री रवि के निदेश पर पटना शहर में नियमित अंतराल पर तथा लगातार अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण अक्सर यातायात पर दबाव देखा जा रहा है। कंजेशन की समस्या दूर करने तथा सुचारू परिवहन के लिए यातायात-प्रबंधन आवश्यक है। इससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। अतिक्रमण हटाने से इस लक्ष्य को हासिल करना आसान होगा I

RDNEWS24.COM

Top