•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयाजित बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

Blog single photo

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयाजित बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों में समेकित रूप से चिन्हित 126 भूमिहीन विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु की गई कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि प्रखंडवार अधिकांश भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। निदेश दिया गया भूमि उपलब्धता संबंधि तत्संबधी प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय, ताकि समेकित रूप से 126 भूमीहीन विद्यालयों हेतु विद्यालय भवन हेतु आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई अविलंब  प्रारंभ की जा सके। कस्तुरबा गांधी विद्यालयों में लक्ष्य के विरूद्ध नामांकन समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि नामांकन लक्ष्य 2800 के विरूद्ध अद्यतन उपलब्धि लगभग शत-प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के संदर्भ में 14 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण लक्ष्य के विरूद्ध 10 का निर्माण कार्य पूर्ण है, शेष में कार्य प्रगति पर है।

सभी सरकारी विद्यालय प्रबंधन को दिपावली से पूर्व विद्यालयों के सफाई व्यवस्था में तेजी लाने एवं सुसज्जित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु किये रहे प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है। वर्तमान में मात्र 27 विद्यालय ऐसे हैं जहां का उपस्थिति प्रतिशत लगभग 50 प्रतिशत है,संबंधित विद्यालय प्रबंधन को उपस्थिति प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया है। निदेश दिया गया कि विद्यालयों के शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जायें। शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध मूल भूत सुविधाओं का पर्यवेक्षण करें एवं त्रृटी पाये जाने की स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई हेतु ठोस पहल करें। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक को उत्कृष्ट शिक्षा प्रबंधन हेतु लगातार प्रयास करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

RDNEWS24.COM

Top