•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सिवान जिन पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कभी सिवान में ‘हुकूमत’ चलती थी, उनको अपनी जिंदगी का बड़ा ह

Blog single photo

सिवान जिन पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कभी सिवान में ‘हुकूमत’ चलती थी, उनको अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा जेल में बितानी बड़ा था. उनकी मौत भी जेल में रहने के दौरान ही बीमारी के कारण हुई थी. अब उनके बेटा ओसामा शहाब भी गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद हैं. इस संयोग कहें या इत्तेफाक ओसामा को भी सिवान जेल के उसी वार्ड में रखा गया है, जिसमें शहाबुद्दीन रहे थे. पहली रात ओसामा की उसी वार्ड में बीती. जब तक बेल नहीं मिल जाती, तबतक उनको अभी वहीं गुजारना होगा I

राजस्थान के कोटा में गिरफ्तारी के बाद ओसामा को सिवान जेल के अंदर बने वार्ड नम्बर 18 में रखा गया. जहां बुधवार को उन्होंने जेली की पहली रात बिताई. खास बात ये है कि इसी वार्ड में उनके पिता शहाबुद्दीन भी कई सालों तक बंद रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस वार्ड में ज्यादातर बड़े कैदियों को रखने का रिकार्ड रहा है. इसके पीछे की वजह शायद सुरक्षा व्यवस्था हो. जनरल वार्ड में रखने पर किसी तरह का अनहोनी अपराध न हो । रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top