•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

निजी क्लीनिक संचालित कर सरकार से अवैध वेतन लेने वाले डॉक्टरों पर  आवश्यक कार्रवाई.. SDO जयनगर

Blog single photo

 निजी क्लीनिक संचालित कर सरकार से अवैध वेतन लेने वाले डॉक्टरों पर  आवश्यक कार्रवाई करने हेतु SDO जयनगर, DM मधुबनी सिविल सर्जन मधुबनी से भाकपा-माले की मांग और जनहित में प्रचारित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कार्यरत डाक्टरों के द्वारा अस्पताल में ईलाज करने के बदले जयनगर मे ही निजी क्लीनिक संचालित कर सरकार से लेते हैं अवैध वेतन। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण प्रसाद एवं डॉ. राम बालक सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर तथा डॉ. गुड्डी कुमारी अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कार्यरत होने के वाबजूद अस्पताल में कार्य नहीं करते हैं और पटना गद्दी चौक जयनगर पर अपना निजी क्लीनिक संचालित कर सरकार से अवैध वेतन लेने का कार्य करते हैं।

अनुमंडल अस्पताल जयनगर में उपाधीक्षक पद पर कार्यरत डॉ. कुमार रौनित सहित अन्य डाक्टरों के द्वारा उक्त प्रकार के जनविरोधी व कर्तव्यहीन कार्य कर अवैध वेतन लेने का कार्य करते हैं। और  उपाधीक्षक डॉ.कुमार रौनित एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण प्रसाद के मिलीभगत से और निजी स्वार्थ के कारण जयनगर में अवैध नर्सिंग होम तथा विभिन्न प्रकार के अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को फलने-फूलने का मौका मिल रहा है। जिसके कारण आम जनता को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है। जिसका हमारी पार्टी भाकपा-माले तीब्र निंदा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर व जिलाधिकारी मधुबनी एवं सिविल सर्जन मधुबनी से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करती है।

भूषण सिंह
प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर
13 नवंबर 2023

RDNEWS24.COM

Top