•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार

Blog single photo

पटना, शुक्रवार, दिनांक 17.11.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पटना में दिनांक 26.11.2023 को निर्धारित पटना मैराथन के लिए टी-शर्ट एवं पदक का अनावरण किया गया। ज्ञान भवन, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद श्री बी कार्तिकेय धनजी; सचिव, आयुक्त उत्पाद-सह-महानिरीक्षक, निबंधन श्री विनोद सिंह गुंजियाल; प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी लि. श्री महेन्द्र कुमार; नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री वैभव शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी, एनईबी के प्रतिनिधि एअन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना मैराथन का आयोजन नशामुक्ति दिवस के अवसर पर दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को एनईबी स्पोटर््स के सहयोग से किया जा रहा है। पटना में पहली बार मैराथन का आयोजन हो रहा है। इससे पहले हाफ मैराथन होता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 27 नवम्बर को पटना हाफ मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था। पिछले वर्ष हाफ मैराथन में लगभग 10,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं आयोजकों द्वारा हाफ मैराथन रूट के प्राकृतिक सौन्दर्य की काफी प्रशंसा की गई थी। गंगा नदी का विराट आंगन, पाटलिपुत्र की सांस्कृतिक पहचान, जेपी गंगापथ के रमणीक ट्रैक तथा उच्च मानदंडों पर आधारित पेशेवर आयोजन ने पटना हाफ मैराथन को विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाई। इस वर्ष पटना मैराथन में लगभग 14,000 लोगों के भाग लेने की संभावना है


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना मैराथन का मूल उद्देश्य नशा-मुक्ति के प्रति आम जन को जागरूक एवं संवेदनशील करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। समाज सुधार अभियान के तहत पूरे बिहार में नशा-मुक्ति के प्रति नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना मैराथन के आयोजन से नशा-मुक्ति के साथ स्वास्थ्य तथा फिटनेस को प्रोत्साहित करने के प्रयास को बल मिलेगा। साथ ही पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश जाएगा कि हमारे राज्य में नशामुक्ति के प्रति लगातार एवं सफलतापूर्वक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नौजवानों सहित आम जनता से हर प्रकार की नशा मुक्त करने की सलाह दिया जाना चाहिए आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मैराथन मार्ग पूरी तरह से स्वच्छ रहेगा। नगर कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मैराथन मार्ग में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।

उक्त अवसर पर गाँधी मैदान के इर्द गिर्द, कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग में विभिन्न चिन्हित स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही चिन्हित स्थलों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील रखा जाएगा।......रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top