•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बक्सर बाल गृह में बच्चो को प्रताड़ित करने के मामले से जिला प्रशासन के अधिकारियो में मचा हड़कम्प

Blog single photo

बक्सर बाल गृह में बच्चो को प्रताड़ित करने के मामले से जिला प्रशासन के अधिकारियो में मचा हड़कम्प. बाल गृह के बच्चों ने अधीक्षिका पर लगाया गुप्तांग पर मिर्च पॉवडर डालने का गम्भीर आरोप. जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का किया गठन. एक महीने पूर्व ही जिलाधिकारी के समक्ष आया था मामला. अब तक नही पूरी हुई जांच. बोले उपविकास आयुक्त कल ही प्राप्त हुआ बक्सर : जिला मुख्यालय में स्थित बाल गृह में दिव्यांग किशोरों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियो में हड़कम्प मच गया है. बाल गृह में रह रहे किशोरों ने बाल गृह के अधीक्षिका पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ रह रहे बच्चो के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालकर प्रताड़ित किया जाता है.

जिसके बाद आनन फानन में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूरे मामले का रिपोर्ट सुपुर्द करने का आदेश जारी किया है. बच्चों का आरोप है कि अधीक्षिका रेवती कुमारी ऐसा कई बार कर चुकी हैं. जिसकी शिकायत जब तत्कालीन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष से की गई उसके बाद मामला जिला पदाधिकारी तक पहुच पाया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मदन सिंह के द्वारा जिला पदाधिकारी को प्रेषित पत्र किसी प्रकार से सहायक निदेशक के हाथ लग गई. जिसके बाद 13 अक्टूबर को सहायक निदेशक विकास कुमार, बाल गृह पहुंच गए. वहां बच्चों ने उनके और अध्यक्ष मदन सिंह के सामने सभी आरोपो को फिर से दोहरा दिया. जिससे आग बबूला हुए सहायक निर्देशक ने अध्यक्ष को ही अपने कुछ बाहरी लोगों के सहयोग से उनके कार्यालय में ही 13 अक्टूबर को बंदी बना लिया. की बिना उन्हें जानकारी दिए सीधे डीएम के यहां यह बात कैसे पहुंचा दिया.

और तकरीबन 3 घंटे तक इसी बात के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को कैद कर दिया. बाद में किसी तरह वह निकले और बच्चों ने मदन सिंह और विकास कुमार के सामने पुनः जो बयान दिया था उसकी ऑडियो क्लिप को पत्र के साथ जिला पदाधिकारी व अन्य वरीय  पदाधिकारी भी मौजूद था । रीता सिंह मद्य निषेध उत्पाद एव निबंधन विभाग व जिला प्रशाशन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान मे नशा मुक्त  बिहार हाफ  मेराथन का आयोजन मधुबनी नगरनिगम क्षेत्र के रांटी चौक से रामपट्टी तक किया गया ! इस हाफ मैराथन मे काफी  संख्या  मे !स्कूली बच्चो ने  भाग लिया !मधुबनी जिला पदाधिकारी ने  हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया !जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने बताया की सरकार द्वारा लागू मद्य निषेद कानून के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है !लोगो को नशा जैसे सामाजिक बुराई  से दूर रहने के प्रति जागरूक होंगे !जिला पदाधिकारी ने इस हाफ  मैराथन मे  विजय हुए प्रथम तीन प्रतिभागी को ईनाम व  प्रशस्ति  पत्र प्रदान किया ! 

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 18वी वाहिनी स.सी.ब, राजनगर द्वारा आयोजित निःशुल्क 14 दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ I आज दिनांक- 22.11.2023 को 18वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 50 सीमावर्ती युवा हेतु 14 दिवसीय मछली पालन व्यवसायिक प्रशिक्षण सीमा चौकी अरनामा और सीमा चौकी पिपराही के कार्यक्षेत्र में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया I इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है  ताकि सीमावर्ती युवा आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें |    इसके अलावा 18वी वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं एवम जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता  तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है I

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 18वी वाहिनी के उप कमान्डेंट श्री अमित कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता  बनी रहे I

RDNEWS24.COM

Top