•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

देश नेता कैसा हो  चिराग पासवान जैसा हो

Blog single photo

देश नेता कैसा हो  चिराग पासवान जैसा हो। रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान बापू सभागार पटना में पार्टी के 24वां  स्थापना दिवस समारोह में आए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई देते हुए आभार जताया। श्री चिराग ने पार्टी के स्थापना दिवस को संबोधित करते हुये कहा कि नीतीश बिहार का सर्वनाश किया है। पूरे विश्व में बिहार नालंदा विश्वविधालय को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में सर्व प्रथम अलख जगाया। वहीं बिहार आज शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, प्रतिव्यक्ति आय और औधोगिकीकरण को लेकर पूरे देश में सबसे पिछले पायदान पर है। और मुख्यमंत्री जी को और कोई चिंता नही है वे छुट््टियों पर काम करने में लगे है।

मेरे मुख्यमंत्री पिछले 18 वर्षों से तुष्टिकरण को लेकर अपना राजनीतिक आधार बना लिया है। जबकि आज भी प्रधानमंत्री जी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में नालंदा विश्वविधालय की तस्वीर लगाते हैं  इससे समझा जा सकता है कि नालंदा विश्वविधालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है, बावजूद आज शिक्षा की क्या दुर्गति हुई है पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है चिकित्सा की क्या व्यवस्था है इस बात से समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार को भी अपने आंख का इलाज कराने दिल्ली जाना पड़ता है और जब चिराग इन बातों को लेकर मुखर होता है तो उसे विरोधी कहा जाता है और इसी बात का नीतीश कुमार हमारा विरोध करते हैं आज तक जितनी भी घटनाएं हुई प्रदेश में कहीं भी मुख्यमंत्री जी जाना मुनासिब नहीं समझते बिहार एक युवा प्रदेश है यहां 65 परसेंट युवा हैं जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है हमें अपने ताकत को पहचानना होगा मुख्यमंत्री जी हमारे ताकत को बांटने का काम करते हैं

कभी दलित-महादलित को आगड़ा-पिछड़ा को कभी गरीबों को कभी आमिर को। बिहार की जनता ने उन्हें बिहार के विकास के लिए चुना था लेकिन मुख्यमंत्री जी आजकल छुट्टियों पर काम कर रहे हैं वह देख रहे हैं कि किसकी छुट्टी बढ़ाई जाए और किसकी छुट्टी घटाई जाय। आज बिहार में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है जबकि जरूरत है कि तमाम बिहार वासियों का समेकित और समावेशी विकास का एक रोड मैप बनाने का जिससे बिहार का समग्र विकास संभव हो सके। चिराग ने स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी 24 सालों में यकीनन कई उतार-चढ़ाव से जूझते हुए एक नए मुकाम पर पहुंची है। सन 2000 में हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी ने 28 नवंबर 2000 को दिल्ली में पार्टी की नीवं रखी थी। और इस 24 सालों में जहां एक तरफ पार्टी ने कई उतार चढ़ाव देखें, कई विपरीत परिस्थितियों का सामना किया वहीं हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी  का मजबूत परिश्रम का ही परिणाम रहा की पार्टी महज 3 सालों में नई ऊंचाई को हासिल किया है।

सन 2000 में पार्टी की नीव रखी गई और 2004 में पार्टी ने चार सांसद जीते। सन 2005 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 29 विधायक जीतकर सत्ता की चाभी पहली बार चुनाव लड़ने वाली हमारी पार्टी के हाथों में आई। इसका श्रेय हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी को जाता है। सन 2014 में पार्टी 6 लोकसभा सांसद जीतकर एक नया इतिहास बनाने का काम किया। आदरणीय रामविलास पासवान जी ने किया। वही 2019 में हमने और आगे बढ़ने का काम किया और 6 लोकसभा सांसद के साथ एक राज्यसभा सांसद जीतने का काम भी हमारे नेता आदरणीय नेतृत में हुआ।

RDNEWS24.COM

Top