•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

समस्तीपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान

Blog single photo

समस्तीपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान

 28 नवंबर* को बिना टिकट यात्रा के  6438  मामलों से 50.08 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त। समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । इसी क्रम में दिनांक 28.11.2023 को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 220 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे, स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल   6438  मामलों से जुर्माने के रूप में 5008135 लाख की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।

RDNEWS24.COM

Top