•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मधेपुरा जिला में फर्जी शिक्षक 17 सालों से शिक्षा विभाग को आँखों मे धूल झोंक कर कर रहा था नॉकरी

Blog single photo

मधेपुरा जिला में फर्जी शिक्षक 17 सालों से शिक्षा विभाग को आँखों मे धूल झोंक कर कर रहा था नॉकरी आइये जानते है, RDNEWS मधेपुरा जिले के कुमारखंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोडलाही गांव में नौकरी कर रहे शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जांच के दौरान शिक्षक की दुकान का पता चला था। बता दें कि पटना कोर्ट ने जिस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था, जो भी फर्जी शिक्षक हैं,

उनकी फीस से रिजाइन कर दिया जाएगा तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। जो नहीं करेगा अगर जांच में फर्जी पाया जाए तो संकेत से कार्रवाई होगी। एनओसी शिक्षक को गिरफ़्तार कर प्रमुख राजघराने में जेल भेज दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद विकास कुमार सिंह ने रिजाइन नहीं किया था। इस मामले को लेकर कुमारखंड उदय उदय कुमार ने बताया कि पर्यवेक्षण ब्यूरो, पटना के पर्यवेक्षक पुलिस शहनवाज रिजवी के आवेदन पर फर्जी अंक पत्र पर शिक्षक बने विकास कुमार सिंह पर कार्रवाई की की गई और उँन्हे जेल भेज दिया गया है, RDNEWS की खास पहल I

RDNEWS24.COM

Top