•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आज से बिहार में कॉलेज के प्रोफेसर का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है

Blog single photo

आज से बिहार में कॉलेज के प्रोफेसर का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दरअसल, मीडिया में बयानबाजी के कारण फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर कन्हैया बहादुर सिंह और महासचिव सह विधान पार्षद प्रोफेसर संजय कुमार सिंह के वेतन और पेंशन पर रोक लगाई गई है. जिसके विरोध में यह निर्णय लिया गया है. वैसे तो विरोध के कई कारण हैं,

जिसमें एक प्रमुख कारण यह भी है.फुटाब का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के संपूर्ण शिक्षा जगत को तानाशाही कार्यशैली से संचालित करने और लगातार अव्यवहारिक, अपमानजनक, असंवैधानिक एवं नियम विरुद्ध आदेश जारी किए जाने से उत्पन्न स्थिति के विरोध में यह निर्णय लिया गया है. संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा है

कि जेपी आन्दोलन और आपातकाल के गर्भ से निकले नेताओं लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फुटाब अपील करती है कि बिहार के शिक्षा जगत को एक अघोषित आपातकालीन का सामना करना पड़ रहा है : नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो v c संजय कुमार जी के साथ रीता सिंह पत्रकार यूनिवर्सिटी पर चर्चा करते हुए ,jouranalist

Top