•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के 30जिले में कोल्ड

Blog single photo

पछुआ हवा से प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शनिवार को पटना समेत मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मोतिहारी, रोहतास व दरभंगा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.

अगले दो दिनों तक पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों में शीतलहर बने रहने का पूर्वानुमान है. इससे दो दिनों लोगों को तीखी से ठंड से राहत नहीं मिलेगी. साथ ही साथ अगले 48 घंटों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. सुबह कुहासा छाए रहने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसकी गति 10-12 किमी प्रतिघंटा है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है

Top