•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

K.K पाठक का नया फरमान  हा जी, प्राइवेट स्कूलों की  तरह अब सरकारी स्कूलों में होगी  पैरेंट मीटिंग

Blog single photo

K.K पाठक का नया फरमान  हा जी, प्राइवेट स्कूलों की  तरह अब सरकारी स्कूलों में होगी  पैरेंट मीटिंग । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बेतिया प्रदेश हैं, जहां वो विद्वानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में केके रीडर ने बिपिन इन्वॉल्व का भी निरीक्षण किया. स्कूल में टॉयलेट के साथ ही स्मार्ट क्लास और कॉमन रूम का भी उन्होंने दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने प्रत्येक शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) करने का निर्देश दिया। इस बीच उन्होंने बोर्ड के स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ सामूहिक शिक्षा विभाग की ओर से दी जा रही प्रतिभागियों का भी हाल जाना। बातचीत से और आपसे पूछा गया कि बोर्ड एग्ज़ेमेट को देखते हुए वो लोग एक्स्ट्रा क्लास कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने नौवीं कक्षा के सभी बच्चों को निर्देश दिया ।

RDNEWS24.COM

Top