•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

गया में संजय दत्त ने किया अपने पितरों का पिंडदान

Blog single photo

गया में संजय दत्त ने किया अपने पितरों का पिंडदान

-स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से गया पहुंचे
-एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सुरक्षा

    नई दिल्ली/गया : फिल्म स्टार संजय दत्त ने आज गुरुवार को गया में अपने पितरों का पिंडदान किया। मान्यताओं के मुताबिक, बिहार के गया को पितरों की मुक्ति के लिए शीर्ष तीर्थ स्थल माना गया है और ऐसे में यहां अपने पूर्वजों और पितरों का पिंडदान करने से उस व्यक्ति की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।   
     संजय दत्त पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से गया पहुंचे। इस पिंडदान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है।


    मिली जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त ने गया में विष्णुपद के पास फाल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर अपने पितरों का पिंडदान किया । संजय दत्त पूरे नियम और विधि-विधान से पिंडदान का सारा काम किया। इस दौरान संजय दत्त पंडितों के साथ-साथ मंत्र दोहराते दिख रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का वक्त लगा।


   संजय दत्त के साथ उनके दो स्टाफ भी वहां साथ नजर आए। कहा ये भी गया है कि इनके अलावा परिवार के कुछ और लोग वहां मौजूद थे। संजय दत्त के लिए गया एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था। .........रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top