•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना, 20 जनवरी। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक का नया फरमान

Blog single photo

पटना, 20 जनवरी। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक का नया फरमान: धारा-144 के तहत सरकारी स्कूल बंद करने के औचित्य पर उठाया सवाल।विभाग के पूर्वानुति बगैर स्कूल बंद करने की मनाही,9 बजे से 5 बजे तक खुलेंगेही स्कूल । नौकरी से इस्तीफा का अफवाह और फिर विभाग में नहीं लुटने के कयास के बीच केके पाठक ने आज नया फरमान जारी कर डीएम के धारा-144 के बेजा इस्तेमाल की पोल खोली है।

शीतलहर को लेकर स्कूल बंद करने के आदेश पर ACS केके पाठक ने जिला प्रशासन पर सवाल किया   है। केके पाठक ने कहा कि बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही यह सवाल भी किया कि क्या शीतलहर और ठंड का असर सिर्फ स्कूलों में ही दिखता है? क्योंकि कोचिंग संस्थानों में भी क्लास 4 से 12वीं तक के बच्चे पढ़ने जाते हैं।खोल दी है। उनके अवकाश के बीच शीतलहर और भीषण ठंड होने के आधार पर धारा 144 के तहत सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश के नाकाम ठहराया है, ये कैसी सर्दी यानी ठंडी है जो, सिर्फ स्कूलों पे ही गिरती है........रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top