•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

ट्रांसफर-पोस्टिंग ! CM नीतीश ने IAS अफसरों के तबादले की तीसरी लिस्ट जारी किए ।

Blog single photo

ट्रांसफर-पोस्टिंग ! CM नीतीश ने IAS अफसरों के तबादले की तीसरी लिस्ट जारी किए ।
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफसरों के स्थानांतरण की फाइल पर लगातार मुहर लगा रहे हैं  इसी कड़ी में 23 जनवरी को अधिकारियों के ट्रांसफर की तीसरी लिस्ट जारी की गई है .इसमें भी 14 आईएएस अधिकारी शामिल है.कई जिलों में पदस्थापित उप विकास आयुक्त जो आईएएस अफसर हैं उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. दरभंगा के डीडीसी प्रतिभा रानी को बेतिया का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. दरभंगा सदर की एसडीओ चंद्रिमा अत्री को वैशाली का एसडीओ बनाया गया है. दीपेश कुमार (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को उप विकास आयुक्त मधुबनी के पद पर पोस्टिंग की गई।

मधेपुरा के उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है. रोहतास के उप विकास आयुक्त शेखर आनंद को नालंदा का नगर आयुक्त बनाया गया है. पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त अनिल कुमार को बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. भागलपुर के नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर को उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. पूर्णिया के नगर आयुक्त आरिफ अहसन को स्थानांतरित कर नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. मधुबनी के उप विकास आयुक्त विशाल राज को स्थानांतरित कर उद्योग विभाग में निदेशक तकनीकी विकास मनाया गया है. नालंदा के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही उदिता सिंह को बंदोबस्त पदाधिकारी नालंदा बनाया गया है

सूचना एवं जन संपर्क विभाग विभाग के संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह को नगर आयुक्त बेगूसराय के पद पर स्थापित किया गया है. अपर समाहर्ता बक्सर किशोरी चौधरी को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदस्थापित किया गया है .पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी को पंचायती राज विभाग में सचिव के पद पर स्थापित किया गया I

RDNEWS24.COM

Top