•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बापू के मूल्यों एवं आदर्शों से हम सबको सीख लेने की जरूरत: डीएम

Blog single photo

बापू के मूल्यों एवं आदर्शों से हम सबको सीख लेने की जरूरत: डीएम विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं तत्परः जिलाधिकारी
पटना, गुरूवार, 01 फरवरी, 2024ः जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण किया गया तथा कार्य में प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि कार्य पूर्ण है। फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षा गृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, प्रशासनिक कार्यालय, बापू के आदर्शाें को आम जन में स्थापित करने हेतु बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधाएँ, ओरिएंटेशन हॉल एवं अन्य संरचना का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया।

इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विदित हो कि परियोजना का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बापू की 150वीं जयंती समारोह वर्ष के अवसर पर दिनांक 02.10.2018 को सम्पन्न हुआ था। भू-खंड का कुल क्षेत्रफल सात एकड़ तथा कुल बिल्ट-अप क्षेत्रफल 10,503 वर्गमीटर है। महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को आम जन में स्थापित करने हेतु बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों इत्यादि की यहाँ उत्कृष्ट प्रदर्शनी रहेगी। शंकु आकार/वृत्ताकार जी+5 प्रदर्श भवन (कुल ऊँचाई 31.05 मीटर) देश का पहला भवन होगा जिसके पूरे बाहरी भाग पर ताम्बे का आवरण लगाया गया है। इसमें पंचम तल से भूतल निरंतर जाने वाली रैम्पों पर प्रदर्श रैम्प है। बापू का बिहार आगमन, चम्पारण सत्याग्रह, महात्मा गाँधी के आदर्शों इत्यादि को प्रदर्श किया आयताकार जी+6 भवन में बापू के आदर्शों को आम जन में स्थापित करने हेतु बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रदर्शन के लिए विभिन्न दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, विशिष्ट अतिथियों हेतु लाउंज, प्रशासनिक कार्यालय इत्यादि है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बापू के मूल्यों एवं आदर्शों से हम सबको सीख लेने की जरूरत है। बिहार सरकार द्वारा लोगों को महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित करने तथा गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काफ़ी कार्य किया जा रहा है। महात्मा गांधी के आदर्शों को जन-जन तक प्रसारित किया जा रहा है। बापू टावर महात्मा गाँधी को समर्पित है। बापू की जीवनी, शिक्षा, आदर्शों, मूल्यों एवं बिहार से उनके लगाव को इसमें बखूबी दिखाया गया है। बच्चों, छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं तथा गाँधी सिद्धांतों में रूचि रखने वालों के ज्यादा रुचि होगा । जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को सर्वाेत्तम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा निर्माण किए जा रहे भवन पर्यावरण प्रबंधन तथा सतत विकास के उच्च मानकों तथा वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित हैं। हरित टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग एवं तत्पर है अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी मौजूद थे।

RDNEWS24.COM

Top