•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

झारखंड में चंपाई सोरेन की कुर्सी बरकरार,

Blog single photo

झारखंड में चंपाई सोरेन की कुर्सी बरकरार, CM ने विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत बड़ी खबर झारखंड से है जहां नई सरकार ने विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है. सुबह के 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही के बाद सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसके बाद वोटिंग कराई गई. वोटिंग में चंपाई सोरेन सरकार के पक्ष में 47 विधायक खड़े हुए जबकि विपक्ष में 29 सदस्य खड़े हुए. इस तरह से चंपाई सोरेन की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है विपक्ष में बीजेपी का 25, आजसू का 3 और NCP का 1 मत मिला.

इस दौरान एक निर्दलीय विधायक सरयू राय तटस्थ रहे जबकि अमित यादव समेत एक अन्य विधायक सदन की कार्यवाही में नहीं मौजूद रहे. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी ईडी की कस्टटी में विधानसभा पहुंचे थे. सदन में हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात नहीं की. मीडिया के प्रति उनका बॉडी लैंग्वेज काफी नकारात्मक दिखा और वो मीडियाकर्मियों पर झल्लाते भी दिखे. इससे पहले सदन में चंपाई सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन का विद्यार्थी हूं मैं. गुरुजी ने हमें आंदोलन करना सिखाया. हेमंत सोरेन का नाम खाता बही में नहीं लिखा है फिर भी उनको जेल जाना पड़ रहा है......रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top