•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

केके पाठक ईमानदार अफसर’

Blog single photo

केके पाठक ईमानदार अफसर’, नीतीश कुमार बोले- ‘शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा बिहार वियधानसभा में पिछले दो दिनों से सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में सुधार करने को लेकर हंगामा जारी है. कल मंगलवार को सीएम ने आश्वासन दिया था कि केके पाठक से तुरंत बात करके इसमें बदलाव करने को कहेंगे, लेकिन कल तक ये नहीं हो सका था. जिसे लेकर विपक्ष ने आज भी सदन में हंगामा किया. विपक्ष के इस सवाल पर नीतीश कुमार केके पाठक के बचाव में उतर आए और कहा कि वो सबसे ईमानदार अधिकारी हैं और आप लोग उनको हटाने के लिए कहते हैं, जो बिल्कुल गलत है.

इस बीच सदन में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगे, जिस पर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि आपलोग ऐसे ही मुर्दामाद लगाते रहिएगा और खत्म हो जाईयेगा. अगली बार एक भी सीट नहीं मिलेगी. अपने क्षेत्र तक ही रह जाईयेगा.हालांकि विपक्षी सदस्यों के हंगामा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर ये भी कहा कि हमने कल ही आदेश दे दिया था. सुबह 10 बजे से 15 मिनट पहले शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और शाम के 4 बजे के 15 मिनट बाद स्कूल से चले जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भी विपक्षी सदस्य नहीं माने और सदन के धरने पर बैठ गए है ।

RDNEWS24.COM

Top