•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जात, जात,जात  नेताओं की मंगरन कहानी शिक्षा, सुरक्षा न के बराबर गुमराह करो और राज्य करो। RDNEWS

Blog single photo

जात, जात,जात  नेताओं की मंगरन कहानी शिक्षा, सुरक्षा न के बराबर गुमराह करो और राज्य करो। RDNEWS
PATNA:  बिहार BJP ने अपने सीटिंग महिला सांसद रमा देवी का टिकट काट दिया. सीट बंटवारे में शिवहर लोकसभा सीट को भाजपा ने सहयोगी दल जेडीयू के हवाले कर दिया. लिहाजा सांसद रमा देवी बेटिकट हो गईं. बताया जा रहा कि जेडीयू शिवहर सीट से लवली आनंद को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. रमा देवी भाजपा के टिकट पर 2009 से लगातार शिवहर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. 2009 लोकसभा चुनाव से पहले ये राजद में थी. लोस चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने इन्हें दल में शामिल कराया और शिवहर लोस क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार दिया था.

तब से लगातार तीन दफे चुनाव जीत चुकी हैं. रमा देवी वैश्य समाज से आती हैं और पूर्व मंत्री ब्रजबिहारी प्रसाद की पत्नी हैं. बता दें, एनडीए में सीट बंटवारे के तहत जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं.भाजपा के खाते में 17 सीटें गई हैं. जबकि लोजपा रामविलास को 5 सीटें दी गई है. हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 1-1 सीटें मिली है. सबसे खास बात यह कि दिल्ली में भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र नही पहुचे थे।

RDNEWS24.COM

Top