•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राजद पार्टी जनता को हमेशा सपना दिखाने का काम किया है,महिलाओं का अपनान समाज को धोखा देने जैसा होगा चिराग पासवान

Blog single photo

चिराग पासवान ने कहा कि शब्द समझ में गाली गलौज का इस्तेमाल करना कतई उचित नहीं है। किसी की मां बहनों को सारे आम गाली देना महिलाओं का अपमान है। जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की जनता का क्या रक्षा कर पाएंगे। चिराग पासवान भाबुक होते हुए कहां की जो व्यक्ति अपने मां अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता वो अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा। चिराग पासवान तीखा प्रतिक्रिया करते हुए कहां की जैसा नेत्वृतकर्ता, वैसी ही उसका कार्यकर्ता भी हैं। साल 1990 की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह जंगल राज को याद दिलाता है।जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे । वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से राजद के कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री सह जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश को पुकार कर जमुई के लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान के मां को गाली दी। परंतु इस घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझते हुए देखे गए। प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान के आंखों से छलका आंसू और उन्होंने कहा कि राजद के संस्कार ,सोच – विचार,आचरण इस से परिचित होती है।

1990 की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह जंगल राज को याद दिलाता है।जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे । वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से राजद के कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री सह जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश को पुकार कर जमुई के लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान के मां को गाली दी। परंतु इस घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझते हुए देखे गए। प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान के आंखों से छलका आंसू और उन्होंने कहा कि राजद के संस्कार ,सोच – विचार,आचरण इस से परिलक्षित होती है कि जैसा राजद का नेता वैसा ही उसका परिवार,यही तो जंगल राज के यादों को करता तरोताजा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान कहां कि हमने गौतम बुद्ध , महावीर के धरती पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा किया है।आप लोगों का प्यार स्नेह और भरपूर समर्थन मिला है और आशा करता हूं कि वहीं प्यार स्नेह हमारे जीजा जी और जमुई लोकसभा के प्रत्याशी अरुण भारती जी को देगें। राजद का मतलब ही है झूठ,फरेब,बेजुबानी की आदत। यहीं जंगल राज्य सरकार की सोच थी,कुशासन की सरकार थी,जिसे हम – आप ने सुना है और उस याद को ताजा किया है।हम जमुई के मतदाता मालिक से अपील करता हूं कि इसका जवाब आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर के दें और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में कामयाबी हासिल करें।

Top