•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

12, से 14आयु के बच्चे को लगा , कोविड 19की भेक्सिन,

Blog single photo

मधेपुरा l सरकारी निर्देशानुसार प्रखंडाधीन विभिन्न विद्यालयों में 12 से 14 वर्ष के किशोर किशोरियों को कोविड 19 से बचाव हेतु टीका लगाया जा रहा है। रविवार को उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जोतैली गुलाब टोला में लगाए गए विशेष कैम्प में छात्र छात्राओं को कोरबेवैक्स का टीका लगाया गया। प्रधानाध्यापक मो० कियामउद्दीन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण एवं कोविड के नए वैरिएंट प्रतिवेदित होने के कारण तथा विशेषज्ञों की समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड19 टीकाकरण कराए जाने का निदेश प्राप्त हुआ है।
एएनएम मीरा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में आयोजित कैम्प में 20 छात्रों को टीका लगाया गया, जबकि शेष बचे छात्र छात्राओं को अगले चरण में टीका लगेगा। एएनएम ने बताया कि टीका संक्रमण से बचाव के लिए बेहद जरूरी है और यह सुरक्षित भी है। टीका लेने में घबराएं नहीं और अन्य छात्रों को भी टीका लेने के लिए सहयोग करे ,रीता सिंह  रिपोर्ट

Top