•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में ४५ डिग्री पार हुआ पारा सावधान रहे जनता

Blog single photo

बिहार के ताममान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को बिहार में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर जारी हीट वेब की चेतावनी को देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग की ओर से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए लोगों के बीच माइकिंग सहित अन्य साधनों से जागरूक करने को कहा गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिले के डीएम को सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ सहित पेयजल की अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है. इससे बचाव के लिए जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सके,  आवश्यक सुविधा  करने को कहा है रीता सिंह

Top