•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नीतीश कुमार जी प्रधान मुलाकात के बाद हलचल

Blog single photo

 PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है। सत्ताधारी गठबंधन जेडीयू-बीजेपी के एक हजार से अधिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं को सेट करने को लेकर हलचल बढ़ गई है। भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद दोनों दलों में गतिविधि बढ़ गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मई अंत तक राज्य स्तर से लेकर जिला और प्रखंड लेवल तक हजार से अधिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम कार्यान्वन भाजपा के कद्दावर नेता धर्मेंद्र प्रधान 5 मई को पटना आये थे। वे खास मकसद ने सीएम नीतीश से मिलने पटना पहुंचे थे। मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार और धर्मेंद्र प्रधान की करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई थी। बातचीत का एजेंडा सरकार के कामकाज के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव था। हालांकि सीएम नीतीश ने कहा था कि उनसे पुराना संबंध रहा है। इसी वजह से वे मिलने पहुंचे थे। लेकिन अब जो बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है वो यह बिहार में बहुत जल्द जेडीयू-बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सेट किया जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद जेडीयू-बीजेपी में गतिविधि बढ़ गई है। अब जिला स्तर से नाम चयन कर प्रदेश में मंगाया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है वो यह कि इस महीने में यह काम हो जानी है

Top