•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

न्याय मांगने खातिर 2 महीने से भटक रही है दहेज पीड़िता

Blog single photo

 खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव पंचखुट्टी की एक नवविवाहित दहेज पीड़िता पिछले दो महीनों से न्याय के लिए भटक रही हैं। लेकिन अब तक किसी के द्वारा कोई सहयोग व न्याय दिलवाने हेतु किसी का कदम नहीं बढ़ी हुई हैं, जिसको लेकर निराश महिला दर दर भटक रही हैं। मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव की प्रियंका कुमारी की शादी बीते 3 वर्ष पूर्व सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी जयप्रकाश कुमार के पुत्र रजनीश कुमार भारद्वाज के साथ हुआ था। जो कुछ महीनों से लगातार दहेज की मांग तथा प्रियंका को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट समेत अन्य वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिसको लेकर परिवार वालों के बीच अनबन होने के उपरांत ससुर जयप्रकाश कुंमर, सास सुनीता देवी, पति रजनीश कुमार भारद्वाज, जेठानी खुशबू देवी, जेठ प्रिंस कुमार ने सामूहिक रूप से उक्त नवविवाहिता महिला के साथ जबरन मारपीट व मोटी रकम दहेज की मांग की जाती थीं। प्रतातारित यहां तक पहुंची कि ससुराल वाले मारपीट के साथ गला दबाकर मारने तक भी तैयार हो गई थीं। जिसकी ऑडियो क्लिप्स भी क्षेत्रों है वहीं दहेज पीड़िता प्रियंका कुमारी द्वारा परबत्ता थाना में बीते 26 मार्च को आवेदन के जरिए न्याय की गुहार परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन से लगाई थीं। जो करीब दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। जिसको लेकर महिला सहित उनके परिजन काफी भयभीत हैं। इस स्थिति में वह न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं। किंतु अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिलीं हैं या फिर किसी न्याय कर्ता की ओर से भी कोई हाथ नहीं उठी हैं। इसको लेकर परबत्ता थाना में उनके साथ सांस  मिला रही है ,आखिर दहेज पीड़िता को न्याय कौन देगा ,आखिरजिम्मेवार

Top