•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

इंटर महिला कॉलेज टेकारी के पूर्व प्रचार्य डॉ रामाशीष प्रसाद पर सरकारी राशि के गवन का लगा आरोप

Blog single photo

 प्रसाद कर रहे हैं मनमानी, रिटायर्ड होने के बाद भी कॉलेज से कर रहे हैं अवैध रुपए की निकासी । पंद्रह लाख रुपए की राशि को गबन करने का लगा आरोप । इससे पहले भी करोड़ों रुपए की राशि का गबन करने का लग चुका है आरोप इन्टर महिला कॉलेज टेकारी के पूर्व प्राचार्य डॉ रामाशीष प्रसाद कर रहे हैं मनमानी।30.09.2021 को रिटायर्ड होने के बाद भी कॉलेज में अपने पद पर बने रहने की इनकी चाहत अभी बरकरार है। कॉलेज के शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के विरोध करने पर पूर्व प्राचार्य कॉलेज के स्टाफ को जान से मारने को दे रहे हैं धमकी ।रिटायर्ड होने के बाद भी कॉलेज के खाता संख्या 72210100055391 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से कॉलेज स्टाफ विपिन एवम अन्य कुछ सहयोगियों की मदद से पंद्रह लाख रुपए से अधिक राशि की अवैध निकासी कर ली। बताया जा रहा है कि अभी कॉलेज में बिहार सरकार पच्चास लाख रूपए की अनुदान राशि भेजी e जिसमें से रामाशीष प्रसाद ने पच्चीस लाख रूपए की अवैध मांग कर दी । इसका विरोध करने पर डॉ प्रसाद ने विपिन प्रसाद के माध्यम से टेकारी थाना में वर्तमान प्राचार्य प्रो० घनश्याम अवस्थी , प्रो० रामकृत प्रसाद यादव, लिपिक महेंद्र कुमार के खिलाफ चार लाख सोलह हजार रुपए की राशि को गबन करने का झूठा आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है । इस बात की जानकारी मिलते ही कॉलेज के 35 से ज्यादा शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारी विरोध में खड़े हो गए और इनलोगों ने भी डॉ रामाशीष प्रसाद एवम उनके सहयोगियों के विरुद्ध टिकरी थाना में FIR दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। अन्य शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का कहना है कि विपिन प्रसाद के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। इधर जब पत्रकारों ने पूर्व प्राचार्य डॉ रामाशीष प्रसाद को डिग्री खंड के कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी पर विराजमान देखा तो उनसे बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मैं इंटर एवम डिग्री दोनों खंड का प्राचार्य हूं जबकि ये अब कहीं कोई प्रचार्य पोस्ट पर नही है।

Top