•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राज्य सभा मे BJP किसे उम्मीद वार बनाना चाहती है ,देखिए आगे देखिय क्या होता है रिपोर्ट रीता सिंह

Blog single photo

PATNA: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से बीजेपी को 2,जेडीयू-1 और राजद को 2 सीटें मिलेगी। राज्यसभा चुनाव में किस नेता का किस्मत खुलेगा इस पर कयास लगाये जा रहे हैं। इस बार बीजेपी कोटे से गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अब बीजेपी नेतृत्व फिर से पुराने पर दांव लगायेगी या मैदान में नया चेहरा उतारेगी इस पर चर्चा का विषय ।

बीजेपी में हलचल तेज 
बिहार में न सिर्फ जेडीयू बल्कि बीजेपी के अंदरखाने हलचल तेज है। जेडीयू की हाईलेवल मीटिंग में राज्यसभा उम्मीदवार चयन को लेकर वरिष्ठ नेताओं-विधायकों व मंत्रियों ने सीएम नीतीश को अधिकृत कर दिया है। खबर है कि इस बार आरसीपी सिंह का पत्ता साफ हो सकता है। केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। दल के अंदरखाने में यह चर्चा है कि सीएम नीतीश किसी नये चेहरे पर दांव लगा सकते हैं। वही हाल सहयोगी बीजेपी की है। भाजपा के लिए भी उम्मीदवार चयन आसान नहीं दिख रहा 

रास भेजे जा सकते हैं सतीश,गोपाल नारायण का पत्ता होगा साफ
सांसद सतीश चंद्र दूबे और गोपाल नारायण सिंह फिर से राज्यसभा जायेंगे? इस पर दल के अंदर खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि गोपाल नारायण सिंह को इस बार मौका नहीं मिलने वाला। 2020 में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट सहयोगी दल जेडीयू के खाते में जाने के बाद टिकट से वंचित हुए सीटिंग सांसद सतीश चंद्र दूबे को बदले में राज्यसभा भेजा गया था। इनके रास का कार्यकाल करीब 2.5 वर्षों का ही रहा। नेतृत्व इन्हें दूबारा राज्यसभा भेजेगी इसकी पचास फीसदी संभावना बनती दिख रही है। खबर है कि प्रदेश खबर है कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी इनके समर्थन में हैं। वैसे भी सतीश चंद्र दूबे व संजय जायसवाल एक ही जिले से आते है। एक सीट अगड़ा तो दूसरे सीट पर अति पिछड़ा की बन रही दावेदारी
भाजपा के अंदर चर्चा है कि रास की 2 सीटों में 1 सीट ब्राह्मण व एक सीट अति पिछड़ा समाज के खाते में जा सकता है। ब्राह्मण समाज से सतीश चंद्र दूबे के अलावे कई अन्य नेताओं के नाम राजनीतिक गलियारे में तैर रहा है। अतिपिछड़ा समाज से किसे उम्मीदवार बनाया जायेगा इस पर भी चर्चा जारी है। एक खबर यह भी है कि मुकेश सहनी को आउट किये जाने से सहनी समाज में भारी नाराजगी है। बीजेपी इस नाराजगी से वाकिफ है। लिहाजा इस समाज से आने वाले नेताओं पर भी दांव लगा सकती है। इस चर्चा में वरिष्ठ नेता देखना होगा कि आज शाम बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव समिति की बैठक में किन-किन नामों कीचर्चा हैं,रिपोर्ट रीता सिंह R D न्यूज़ 24,कॉम

Top