•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

B j P ने नीतीश को दी नसीहत बिहार में हो रहे जाति आधारित जनगणना का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है

Blog single photo

 राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि जातिगत जनगणना में यह ध्यान रखना होगा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की हकमारी न हो. इसके साथ ही सीमांचल और कोसी क्षेत्र में रोहिंग्या और बंगला देश को ले कर चिंता जताई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को स्पष्ट किया कि बिहार में जनगणना नहीं, जाति आधारित गणना हो रही है. उन्होंने कहा कि सातवीं अनुसूची में जनगणना का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है. यह न करंट लिस्ट में है और न स्टेट लिस्ट में. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विपक्ष के नेता ने भी स्पष्ट रूप से गणना और सर्वे की बात कही है. किसी भी राज्य सरकार को गिनती और गणना करने का अधिकार है। विधानसभा में सबकी सहमति से तय होगा तौर-तरीका भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर अभी तौर-तरीका निर्धारित नहीं हुआ है. यह विधानसभा में तय किया जायेगा. इसके लिए सभी दलों के सदस्य अपनी- अपनी बात रखेगे ,कोई भी मिलावट की बात न हो देख कर कराह रही होगी जेपी की आत्मा डॉ जायसवाल राजद पर संपूर्ण क्रांति और जयप्रकाश नारायण को लेकर भी सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेपी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ और शिक्षा क्रांति को लेकर नारा दिया. मगर आज जेपी के सिद्धांतों के विपरीत एक पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्हें देश के सबसे बड़े घोटाला में सजा हो चुकी है, के भ्रष्टाचार के आरोपी पुत्र जेपी की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर लगा रहे हैं. जिनके ऊपर से नीचे तक परिवारवाद है, वह जेपी की तस्वीर लगाये, यह शोभा नहीं देता. यह देख कर जेपी की आत्मा कराह रही होगी. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनीत सतीश चंद्र दूबे और शंभू पटेल के चयन के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया. नव निर्वाचित सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि यह फक्र की बात है कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो एक कार्यकर्ता को शिखर पर भेज सकता है. वहीं, शंभू शरण पटेल ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि पार्टी नेतृत्व हम जैसे छोटे कार्यकर्ता और धानुक जैसे छोटे वर्ग से आने वाले को उच्च सदन भेजेगी. मेरे पास नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सांसद अजय निषाद, प्रदेश मीडिया भाजपा ही एक ऐसा पार्टी है जो अपने कार्यकर्ता को शिखर तक पहुँचाया है ,शतीस चन्द्र दुबे इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनीत सतीश चंद्र दूबे और शंभू पटेल के चयन के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया. नव निर्वाचित सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि यह फक्र की बात है कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो एक कार्यकर्ता को शिखर पर भेज सकता है. वहीं, शंभू शरण पटेल ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि पार्टी नेतृत्व हम जैसे छोटे कार्यकर्ता और धानुक जैसे छोटे वर्ग से आने वाले को उच्च सदन भेजेगी. मेरे पास नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सांसद अजय निषाद, प्रदेश मीडिया इत्यादि ,इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे

Top