•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

खेत ने बोरा भर-भर कर उगले 500 और 1000 के नोट, मच गई लूट

Blog single photo

 पटना में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान 500 और 1000 के नोट निकलने लगे. इसके बाद इलाके में नोट लूटने और देखने वालों की भीड़ लग गई. दरअसल ये हैरतअंगेज मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के सिंगोड़ी थानाक्षेत्र का है. जहां पसौढ़ा गांव में जमीन से नोट निकलने की बात सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके हाथ जितना नोट लगा, वे लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक लोग सभी नोट लेकर भाग चुके थे.
थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान बंद पड़े 500 और 1000 नोट मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक खेत से सभी नोट गायब थे और लोग लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल फरार लोगों की पहचान की जा रही है और पैसा किसका है और कब से जमीन में दफनाया गया था, यह नोट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा.”- मनोज कुमार, सिंगोड़ी थानाध्यक्ष दरअसल, सिंगोड़ी थानाक्षेत्र के पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी. इसी दौरान भारत सरकार के द्वारा बंद किए गए 500 और 1000 रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया. चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया. बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुनकर ग्रामीण खेत की ओर भागे. जिसके जितना हाथ लगा नोट ले लोग फ़रार हो गए

Top