•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना के DTO के खिलाफ वारंट को लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

Blog single photo

दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे के बाद आरोपित के डीएल से संबंधित जानकारी नहीं देने को लेकर पटना के डीटीओ के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस वारंट लेकर पटना पहुंची है। इस संबंध में खुद  पटना  डीटीओ12 साल पुराना है मामला

मामले में बताया जा रहा है कि 2010 में आनंद पर्वत इलाके में एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारी के लिए पटना डीटीओ से संपर्क किया था। लेकिन एक दशक से भी ज्यादा समय गुजरने के बाद भी अब तक यह जानकारी पटना डीटीओ ने तीन बार मांगी जानकारी

जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 12 साल में तीन बार दिल्ली पुलिस ने पटना डीटीओ से संपर्क किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद आखिरकार दिल्ली कोर्ट  को वारंट जारी करना पड़ा। बुधवार को वारंट लेकर आनंद पर्वत थाने के हेड कांस्टेबल पटना पहुंचे और गांधी मैदान थाने में इसकी जानकारी दी। जिसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम के साथ वह डीटीओ कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी।अब टूटी नींद

अब जब डीटीओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ तो ऑफिसवालों की नींद खुल गई है। पटना डीटीओ  श्री प्रकाश ने बताया कि दिल्ली पुलिस उनसे मिलने पहुंची थी। जिसके बाद अब वह खुद वहां उपस्थित होकर डीएल संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Top