•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

Blog single photo

 राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. बिहार के विधायकों के लिए बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग की व्यवस्था की गई है. सभी 242 विधायक वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे. दरअसल, वह गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज भी चल रहा है. जिस वजह से वह एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे.मिथिलेश कुमार को स्ट्रेचर पर विधानसभा के अंदर बनाए गए बूथ पर ले जाया गया. वोट डालने के बाद मिथिलेश कुमार ने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है लेकिन यह तो द्रौपदी मुर्मू के लिए वोट डालना था और देश के प्रथम नागरिक के लिए वोट डालना अपने आप में महत्वपूर्ण है I

पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है. बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लुटेरा गिरोह का उद्भेदन किया है. बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 1 लाख 97हजार रुपए समेत 8 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है. सभी गिरफ्तार छह लुटेरों को कई जिलों की पुलिस तलाश रही थी.बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जून की रात अपराधियों ने रूकनपुरा एनएच 30 पर जय मां देवीपुर पम्प से हथियार का भय दिखा कर 50 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में सालिमपुर थाना में कांड संख्या 124/22दर्ज किया गया था. लूट की घटना के बाद एएसपी ने एक टीम गठित किया और पेट्रोल पंप के आसपास के सीसीटीवी को टेक्निकल टीम के द्वारा खंगाला गया.इस बीच 16तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध लोग एनएच पर एकत्रित हो रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. सालिमपुर थाना के ग्राम बिहट एनएच 30 पर दर्जनों पुलिसकर्मी फैल गए और अपराधियों की धरपकड़ हुई

Top