•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

लालू यादव का पटना आना कैंसिल, मंत्रिमंडल विस्तार में आरजेडी सुप्रीमो के शामिल होने पर संशय

Blog single photo

बिहार की नई महागठबंधन की सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा। कल सुबह 11.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में होगा। राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शाम 4:30 बजे मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल फागू चौहान मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। मंत्रिमंडल के मुताबिक आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्यपाल से मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार का समय लेंगे। साथ ही मंत्रियों का लिस्ट भी राज्यपाल को सौंपेंगे, जिनको मंगलवार को शपथ लेनी है। बताते चलें कि राजद की तरफ से 17 मंत्री शपथ लेंगे वही, जदयू की बिहार विधान सभा के स्पीकर के लिए आरजेडी के तरफ से अवध बिहारी चौधरी हो सकते हैं। अवध बिहारी चौधरी पिछली बार विपक्ष के तरफ से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे। जिसमें उनकी हार हुई थी। इस बार सभी की सहमति से उंन्हे ,स्पीकर बनाया जा रहा है ।

Top