•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सीएसआर फंड कैसे प्राप्त करें ?

Blog single photo

संस्थाएं निम्नलिखित दस्तावेज एवं कागजात प्रोफेशनल तरीके से तैयार करेंगे : 
01. सर्टिफिकेट एवं बायोलॉज
02. पत्राचार पत्राचार पता बस फोन नंबर वेबसाइट ईमेल फेसबुक पेज टि्वटर यूट्यूब आदि अच्छे स्लोगन और लोगों के साथ लेटर पैड पर दे और सारी कनेक्टिविटी से अपने को जोड़ ले.
03. ऑर्गेनाइजेशन प्रोफाइल तैयार करें .
04. A4 और A6 साइज का लिफाफा  तैयार करें.
05. कार्यकारी अधिकारी का विजिटिंग कार्ड तैयार करें.

06. विगत 3 साल का बैलेंस शीट तैयार करें , बैलेंस शीट में संपत्ति एवं लिक्विड एसिड दिखावे. और ऑडिट करा ले.
07. विगत 3 वर्षों का वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करें वार्षिक प्रतिवेदन सारगर्भित होनी चाहिए.
08. आयकर की धारा आयकर अधिनियम की धारा 12अब और 80G रजिस्ट्रेशन ले.
09. MCA पोर्टल पर सीएसआर ग्राउंड  प्राप्त करने के लिए निबंधन करें.
10. भारत सरकार के नीति आयोग के साइट पर निबंध ऑन करें.
11. अपने संस्थान के कार्य पद्धति को कैशलेस , पेपरलेस और केसलेस बनावे .
12. अब भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स को कांसेप्ट नोट के साथ प्रोफाइल के भेजें , कंपनी के सीएसआर कमेटी को.
13. विभिन्न सीएसआर ग्रांट दाता कंपनियों एवं संगठनों को अपने कार्यक्रम के कॉन्सेप्ट नोट के साथ संगठन का प्रोफाइल लगा कर भेजते रहें l
 

Top