•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

काम कम लूट ज्यादा

Blog single photo

 सैंकड़ो पद खाली  इंजीनियर का,  बिहार के इंजीनियर जनता के पैसे को लूटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। दो दिन पहले जब एक भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो 5.32 करोड़ रू नकद मिले थे। बिहार के इंतिहास में पहली दफे किसी अफसर के यहां इतनी बड़ी रकम मिली है. निगरानी ब्यूरो ने जब शनिवार को एक रिश्वतखोर इंजीनियर के यहां रेड किया तो आंखे फटी रह गई। नोट गिनने के लिए 4-4 मशीने लगाई गई। नोटों की गड्डी को पलंग के अंदर भरकर रखा गया था। बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात इंजीनियर आज की तारीख में सबसे अधिक लूट रहे हैं। इस विभाग में इंजीनियरों की भारी कमी है. इस वजह से एक-एक इंजीनियर कई जगहों के प्रभार में होते हैं. साथ ही इन पर निगरानी भी नहीं होती। लिहाजा इस विभाग में तैनात इंजीनियर धनकुबेर बनते जा रहे हैं l

 बिहार में अजीब हालात ग्रामीण कार्य विभाग में इंजीनियरों की काफी कमी है। बिना इंजीनियर के ही नीतीश सरकार सड़कों का निर्माण-मेंटेनेन्स करा रही है। हाल के दिनों में छोटे स्तर पर जुनियर और सहायक अभियंताओं की भर्ती की गई है,इसके बाद भी बड़े स्तर पर इजीनियरों का पद खाली हैं। आप समझ सकते हैं कि विभाग में इंजीनियर ही नहीं तो काम किस से होता होगा. बिना निगरानी के ही ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीण कार्य विभाग ने 2020 में जानकारी दी गई थी कि विभाग में बड़े स्तर पर इंजीनियर के पद खाली हैं। आरटीआई कार्यकर्ता शिवप्रकाश राय ने विभाग से जानकारी मांगी थी। विभाग की तरफ से अगस्त 2020 को जानकारी काम कम लूट ज्यादा- आरटीआई एक्टिविस्ट बिहार के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय कहते हैं कि हैंड्स के कमी से बिहार के हर विभाग में केवल ऑफिस वर्क हो रहा है। अगर स्थल पर अभियन्ता नहीं जायेंगे तो वर्क मापी कैसे सही होगी? ग्रामीण कार्य विभाग में जब इंजीनियरों के इतने पद खाली रहेंगे तो काम कम लूट  ज्यादा होगी! इस लूट में विभाग के बड़े अधिकारी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.  अगर निष्पक्ष जांच हो तो पूरी सरकार बेनकाब हो जायेगी। वे बताते हैं कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए पैसा केंद्र सरकार देती है,अगर केंद्र इस विभाग में व्याप्त गड़बड़ी की जांच करे सिस्टम बेनकाब होगी l ,     ,RDNEWS24.COM

Top