•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नीतीश सरकार पर तीखा वार आइये पढ़े।

Blog single photo

जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तबसे बयानों के तीर चल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी बीच फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को तेजस्वी के बहाने घेरा भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी के बयान के बाद बिहार की राजनीति सबसे ज्यादा गरमा गयी है. शुक्रवार सुबह से ही बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने CM नीतीश को घेरा. उन्होंने कहा, ”अपने बगल में करप्शन के मामले में चार्जशीटेड तेजस्वी को बैठाकर करप्शन के खिलाफ भाषण कर रहे हैं l

अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है? कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचाएगा? खुद ही सोचना चाहिए न भ्रष्टाचारियों को बचाने का. राज्यों में इधर-उधर जो हो रहा है, हम लोगों ने तो इतने दिनों में कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है” – नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार पीएम मोदी के नए राजनीति के वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. ”लगभग एक हजार से ऊपर ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा. अगर उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा है. जो लोग यह बात कह रहे हैं वही लोग बचा रहे हैं. ये बात स्पष्ट है. जो बीजेपी में जाता है वो दूध का धूला हो जाता है. कौन बचा रहा है इसका जवाब केंद्र में बैठे लोग ही दे सकते हैं. यह सवाल मेरे लिए नहीं है उनके लिए है.” – तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहारबता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण l

 

Top