•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने मेघा सूची अतिशीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्

Blog single photo

पटना : बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने शुक्रवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के समक्ष अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। संघ के तत्वावधान में राज्य के सभी जिलों में कार्य कर रहे फिजियोथेरेपिस्टों ने सम्मलित होकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन सं० – 02 / 2020 फिजियोथेरेपिस्ट के काउंसलिंग की प्रक्रिया के समाप्त हुए 6 माह बाद के उपरांत भी लंबित मेधा सूची को प्रकाशित करने हेतु बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अनुरोध पत्र समर्पित किया। 

मौके पर उपस्थित बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ के अध्यक्ष डॉ. (पी टी) मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा फिजियोथेरेपिस्टों की नियुक्ति लगभग 26 वर्षो के उपरांत वर्ष 2020 में विज्ञापित किया गया जो बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट के कुल 126 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किए हुए लगभग 2.5 वर्ष से भी ऊपर हो चुकी है। उक्त नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया माह दिसंबर 2021 में पूर्ण कर ली गई है l विगत वर्षों में कोविड – 19 के दौरान फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा किया गया कार्य समाज को स्वस्थ, सुरक्षित एवं भयमुक्त रखने हेतु हमारी भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि सभी फिजियोथेरेपिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा इस संवर्ग अंतिम मेघा सूची जल्द प्रकाशित की जाए।

Top