•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में खनन कार्यालय में जान से मारने की धमकी ,

Blog single photo

सभी नेता मिल कर  लूट रहे है बालू or जनता को बदनाम कर रहे है ,आप को बता दे कि कुछ प्रशाशन पदाधिकारी भी इस लूट में  साथ देते रहते हैं,बिना सरकार के महागठबन्धन ,लाठी बन्धन सरकार चल रही हैंहो जाए सावधान। माफियाओं का मनोबल दिन -प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं । राजद विधायक रीतलाल यादव के कथित भाई संतोष कुमार द्वारा पटना खनन कार्यालय में घुसकर जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की बालू माफियाओं ने पटना के माइंस इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार व मुख्यालय खनन टीम पर इट-पत्थर मारकर जानलेवा हमला किया हैं । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया हैं और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ रेड कर रही हैं । माइंस इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार व खनन मुख्यालय की टीम पटना जिले के सोन तटवर्तीय इलाके में सर्वे करने गयी थी । इस क्रम में बालू लदा ट्रक बीआर 01 जीएच-9103 की जांच लथार पुल के पास किया गया । जिसमें करीब 500 सीएफटी बालू लदा था।

हाइवा ड्राइवर से चलान की मांग किया जा रहा था की 15-20 असमाजिक तत्व जुट गये और इट-पत्थर चलाना शुरू कर दिये । माइंस इंस्पेक्टर सहित टीम के लोग जान बचाकर भागने लगे तो कई मोटरसाइकिल पर सवार हो कनपा पुल तक पीछा किया । इसकी सूचना रानीतलाब थाने को दी गयी । थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना देते हुये पहुंचे की सभी बदमाश भाग गये । माइंस इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करनेवाले की पहचान बुद्धू छपरा के मंटू कुमार,धीरज कुमार ,जितेन्द्र कुमार ,विनय कुमार ,सुनील कुमार ,मुन्ना कुमार के रूप में हुई हैं । हमले की तस्वीर में मंटू कुमार स्पष्ट रूप से दिख रहा है जो खनन कर्मी को जान मारने पर उतारू था । पुलिस ने  उक्त 6 नामजद सहित उक्त हाइवा के मालिक एवं 10 अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 193/22 धारा –147/341/323/353/307/337/506/ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया हैं । वरीय पुलिस पदाधिकारी ने घटना में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित किया है जो ताबड़तोड़ रेड कर रही हैं गिरफ्तारी के डर से सभी बदमाशों ने घर-गांव छोड़ दिया हैं ।..rdnews24.com

 

Top