•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जिसका डर था जनता को ,समय आ गया देखे महागठबन्धन की सरकार ,

Blog single photo

जंगल राज की ओर बढ़ते बिहार  हो जाये सावधान  राम जाने कभी  आपकी वारी आ सकती  है ,खुस होने की बात नही ,बिहार की जनता मूर्ख ,बिना pdaलिखा बन गया उपमुख्यमंत्री क्या बात , सभी को ताना देता है सरकार क्या यही है प्रजा तंत्र ,आरजेडीएमएलसी और उनके बेटे ने थाने में जमकर दबंगई दिखाई. मामला शुक्रवार की रात पीरबहोर थाना का है. यहां आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद और उनके बेटे वार्ड संख्या 40 के वार्ड पार्षद असफर अहमद ने डीएसपी सहित पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यव्हार किया और भद्दी-भद्दी गालियां दी. दोनों पुलिस पर हमला करने के चिह्नित आरोपी को छुड़ाने पहुंचे थे. मामला इस कदर बढ़ गया कि देर रात थाने की सामने वाली सड़क अशोक राजपथ को उपद्रवियों ने जाम कर दिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर देर रात तक पुलिस कैम्प करती रही. पांच थाने की पुलिस मौके पर डटी रही. पुलिस ने गुरुवार को पुलिस पर हमले मामले में कुल 11 लोगों के साथ शुक्रवार को वार्ड पार्षद सहित एक अन्य चिह्नित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी देर रात से ही शुरू कर दी है l

वार्ड संख्या 40 के पार्षद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही रात 9.30 बजे के लगभग थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में जुटे कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले आसपास के दुकानों को जबरन बन्द करवाया. फिर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि हंगामे की सूचना मिलते हैं कई थाने की पुलिस के साथ-साथ वज्रवाहन और अतिरिक्त पुलिस बल पीरबहोर थाने पहुंची और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. देर रात तक थाना परिसर और उसके बाहर तनाव की इस्थित बनी रही ,क्या बात है ,जनता दोषी या प्रशाशन या नेता l .. rdnews24.com

Top