•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में दूसरी बार जंगल राज की स्थापना तो हो जाये सावधान,

Blog single photo

बिहार में बढ़े अपराध की खबरों के बीच तब हड़कंप मच गया जब पटना के कंकड़बाग से एक साथ दो लोगों के अपहरण की खबर सामने आई. किडनैपिंग की इस वारदात को 90 फीट इलाके में स्थित मेडिविजन अस्पताल में अंजाम दिया गया. यहां से अस्पताल के दो निदेशकों का अपहरण गन पॉइंट पर कर लिया गया था. घटना की खबर मिलते ही पटना पुलिस एक्शन मोड में आ गई. हालांकि, बेगूसराय शूटआउट की घटना को लेकर पहले ही चौकन्नी पुलिस की टीम ने सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के एक गैरेज से दोनों को रिहा करा लिया l

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में महिला समेत तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें पेशेवर अपराधी संदीप ओझा का नाम भी शामिल है. संदीप के बारे में जो जानकारी मिली है इसके अनुसार वह हाल में जेल से छूटा था. महिला के पास से साढ़े चार लाख रुपये भी बरामद किए गए. सारण के एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पटना पुलिस की सूचना के दो घंटे के भीतर अपहृत युवकों को मुक्त करा लिया गया. उन्हें पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अपहृत हॉस्पिटल संचालक के परिवार से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी l

पटना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को आधी रात के बाद चार बदमाश अस्पताल में घुस गए. उस वक्त डायरेक्टर चैंबर में रवि रंजन और सुभाष बैठे थे. हथियार के बल पर अपराधियों ने दोनों को कब्जे में ले लिया और गाड़ी में बिठाकर साथ लेते चले गए. इसके बाद दोनों के मोबाइल भी छीन लिए गए. अस्पताल से निकलते ही अपराधी अपहृतों के मोबाइल से उनके परिवारवालों को 10 लाख रुपये फिरौती के लिए कॉल भी करने लगे । .. RDNEWS24.COM

Top