•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री को कहा,कॉपी-कलम निकाल कर लिखिए ,

Blog single photo

पूर्णिया की जन भावना जनसभा से अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार की जनता को विशेष पैकेज का हिसाब दिया. अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री को कहा,कॉपी-कलम निकाल कर लिखिए नीतीश जी, हम जानते हैं कि आप हमारे भाषण को जरूर सुन रहे होंगे अमित शाह ने पीएम मोदी द्वारा बिहार को दिये 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज का हिसाब दिया । कहा कि हमको मालूम है. आप हमारा भाषण सुन रहे होंगे, जरा कागज पेन निकाल कर लिख लीजिए. मैं 135000 करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं आया हूं नीतीश बाबू. आप भी जरा हिसाब दीजिए कि आपने क्या किया ? आप लालू के साथ बैठकर कुर्सी बचाने के अलावा कुछ नहीं किया नीतीश बाबू. अमित शाह ने बिहार में किये गये कामों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा बन रहा है.सीमांचल के लोगों को अब पटना और बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा l

उन्होंने कहा कि महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया 1000 करोड़ से नेशनल -107 का दोहरीकरण का काम, पूर्णिया-खगड़िया रोड को दो लेन बनाने के लिए 650 करोड़ दिए हैं. एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय की स्थापना 1000 करोड़ की लागत से हुई है. 1900 करोड़ रुपए की लागत से मनिहारी साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर 6 किलोमीटर लंबा चार लेन पुल का शिलान्यास हो गया है .अररिया सुपौल रेल खंड का काम भी चालू है. इसके अलावे अमित शाह ने उन तमाम कामों को गिनाया। ... RDNEWS24.COM

Top