•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अमित शाह का दौरा शुक्रवार से शुरू हाे गया , इस दौरे से महागठबंधन की नींद उड़ी हुई है ,

Blog single photo

सीमांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा शुक्रवार से शुरू हाे गया. उनके इस दौरे से महागठबंधन की नींद उड़ी हुई है. वे अपने बयान से इस बात काे साबित करने में लगे हैं कि महागठबंधन की सभी गांठें मजबूत हैं. लेकिन, इन सबके बीच शिवानंद तिवारी के बयान से जदयू नेता भड़के हुए हैं. वहीं राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इससे लग रहा है कि अमित शाह की रैली के दबाव में महागठबंधन के नेता हैं. राजनीतिक विश्लेषकाें का मानना है कि विपक्ष को एक जुट करने का नीतीश कुमार का प्रयास तराजू पर मेंढक तौलने जैसा साबित हाे सकता है l

पटनाः शिवानंद तिवारी ने 21 सितम्बर को आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना कर आश्रम चलें, मैं भी उनके साथ चलूंगा. बाद में उन्हाेंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी और कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा मैं तो उन्हीं की बात को आगे बढ़ा रहा था. जदयू के लोगों को दिक्कत है तो उन्हें नीतीश कुमार से ही सवाल करना चाहिए. लेकिन जदयू खेमे में शिवानंद तिवारी के बयान को लेकर काफी नाराजगी दिख रही है. शुक्रवार काे जदयू एमएलसी संजय सिंह ने शिवानंद तिवारी काे मानसिक रूप से दिवालिया बता दिया. इससे पहले गुरुवार काे मंत्री मदन सहनी ने भी कहा था कि शिवानंद तिवारी की अब उम्र हो गयी है. बोलना कुछ और चाहते होंगे बोला कुछ और गया हाेगा. कांग्रेस ने भी शिवानंद तिवारी के बयान को सही नहीं बताया था (Ruckus on Shivanand Tiwari statement ) 

मदन सहनी ने भी शिवानंद तिवारी पर किया था हमलाः गुरुवार काे बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने शिवानंद तिवारी के बयान पर उन्हीं पर तंज कसते हुए सवाल उठाया था, क्या नीतीश कुमार आश्रम जाने लायक हो गए हैं. मदन सहनी का कहना था कि अभी भी मुख्यमंत्री 18 घंटे काम करते हैं. जब तक पूरा बिहार पूरा देश की सेवा नहीं कर लेंगे कहीं नहीं जाने वाले हैं. पूरी मुस्तैदी से सेवा करेंगे. जदयू मंत्री ने कहा शिवानंद तिवारी किस मकसद से बोल गए पता नहीं. उनकी भी तो अब उम्र हो गयी है. बोलना कुछ और चाहते होंगे बोला कुछ और जाता है । .... RDNEWS24.COM

Top