•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है ,

Blog single photo

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। वर्तमान में सूबे में बालू बंदी भी है। इसके बाद भी दोनों का अवैध धंधा खुल्लम-खुल्ला जारी है। इस अवैध धंधे में पुलिस के अधिकारियों की संलिप्तता सामने आती है। बालू के अवैध खनन संलिप्तता सामने आने के बाद 2021 में भोजपुर और औरंगाबाद के एसपी,चार एसडीपीओ व एक दर्जन से अधिक थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वे अधिकारी आज भी निलंबित हैं. इसके बाद भी थानेदारों की मिलीभगत से अवैध बालू का खनन व शराब की सप्लाई जारी है. शाहाबाद रेंज में बड़ी संख्या में थानेदारों के खिलाफ बालू-शराब में संलिप्तता की शिकायत मिली है। पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई। गेंद को एक-दूसरे के पाले में फेंकने
की करवाई जसरी है।

बालू-शराब माफियाओं से मिलकर थानेदार ने इंस्पेक्टर को धमकाया था बक्सर के मुफस्सिल थानेदार ने तो हद पार कर दिया था। उत्पाद इंस्पेक्टर को धमकाने के मामले में आरोपी थानेदार के खिलाफ जांच भी बिठाई गई,पर कार्रवाई कुछ नहीं हुई। सूचना के तहत मांगी गई जानकारी में यह बात सामने आई है कि बालू-शराब में थानेदार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। बिहार के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट शिव प्रकाश राय ने सूचना के अधिकार के तहत डीआईजी कार्यलय को जानकारी दी l

डीआईजी शाहाबाद ने दी जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट शिव प्रकाश राय ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. उसमें यह पूछा गया था कि वैसे थाना प्रभारी जिनके विरुद्ध शराब, बालू, भू माफियाओं से सांठगांठ रखने से संबंधित कितनी शिकायतें मिली हैं. उसमें क्या कार्रवाई हुई. इसका ब्यौरा देने की मांग की गई थी। इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 21 सितंबर 2022 को जानकारी दी है. उसके तहत बक्सर के नगर थाना प्रभारी के खिलाफ दो, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के खिलाफ दो, कैमूर l

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के खिलाफ दो, कैमूर जिले के मोहनिया थानाध्यक्ष के खिलाफ दो, रामगढ़ थाना एक, भगवानपुर एक, चैनपुर थाना एक, कुदरा थाना-एक, और नुआंव थाना-1. वहीं भोजपुर के आरा नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ एक, नवादा थाना दो, खवासपुर op-1, मुफस्सिल थाना एक, बड़हरा एक, कोईलवर एक, नारायणपुर एक एवं तरारी में एक शिकायत मिली है। रोहतास जिले के तहत डिहरी(मुफस्सिल)- एक, सासाराम नगर दो, कछवा एक, डेहरी नगर एक, अकोरही गोला एक, दरिहट से एक शिकायत मिली है। डीआईजी कार्यालय ने जानकारी दी है कि इस संबंध में संबंधित पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए भेजा गया है l

RDNEWS24.COM

Top