•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जे पी की भूमि से बोले योगी आदित्यनाथ बिहार में सत्ता का अपराधी करन हुआ ,

Blog single photo

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर सिताबदियारा में उनकी 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बन गया. सिताबदियारा में जेपी कि अब तक 10 प्रतिमा स्थापित हो चुकी है, लेकिन यह प्रतिमा अपने आप में काफी खास है क्योंकि इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस गांव में स्थापित किया गया है. बता दें कि लोकनायक की जयंती पर खुद गृह मंत्री अमित शाह इस प्रतिमा का अनावरण सिताबदियारा पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ थे l

समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल उठाया और कहा कि बिहार में सत्ता का अपराधीकरण हो चुका. भ्रष्टाचार और अपराध की चक्की में पूरा बिहार पिस रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को फैसला लेना होगा कि बिहार को कैसे अपराध मुक्त बनाकर आगे ले जाना है l

अमित शाह ने कहा कि आज पांच-पांच बार सत्ता के लिए पाला बदलने वाले मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. जनता को ऐसी सरकार चाहिए या जेपी के सिद्धांतो पर चलने वाली भाजपा वाली सरकार चाहिए. अमित शाह ने कहा कि घर घर बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने किया. अमित शाह ने कहा कि भारत माता की जय का ऐसा नारा लगाएं कि जेपी के सिद्धांतों को छोड़ने वालों कपकपी हो जाये l

RDNEWS24.COM

Top