•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

शिवचन्द्र राम हो सकते है RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष ,

Blog single photo

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. खबर है कि सिंगापुर निकलने से पहले दिल्ली में उन्होंने आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की है. खुद आरजेडी अध्यक्ष ने उनको मिलने बुलाया था. दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद अब ये तय हो गया है कि शिवचंद्र राम को जगदानंद सिंह की जगह बिहार आरजेडी की कमान सौंपी जाएगी l

दरअसल, आरजेडी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं. न तो पार्टी दफ्तर आते हैं और न ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए. सियासी हलकों में चर्चा है कि उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है. हालांकि उनको मनाने की काफी कोशिश हुई लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में खबर है कि सिंगापुर निकलने से ठीक पहले लालू ने शिवचंद्र को बुलाकार जिम्मेदारी संभालने कह दिया है l

शिवचंद्र राम वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 2015-17 की नीतीश सरकार में कला, संस्कृति और खेल मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा लेकिन पार्टी में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. दलित समाज से आने वाले शिवचंद्र राम फिलहाल रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. युवा आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है l

RDNEWS24.COM

Top