•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में बढ़ते अपराध नटवल लाल की चपेट में बिहार की दुर्दशा ,

Blog single photo

बिहार का एक बड़ा नटवरलाल गिरफ्तार हुआ है। नटवरलाल पटना हाईकोर्ट का सीनियर जज बनकर बिहार के डीजीपी को फोन करता था। वह तत्कालीन एसएसपी को बचाने के लिए जज के नाम पर डीजीपी पर दबाव बना रहा था। आर्थिक अपराध इकाई को उच्च स्तरीय जांच का आदेश मिला। इसके बाद ईओयू ने 24 घंटे में ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया और नटवरवाल अभिषेक अग्रवाल को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह डीजीपी को एक आईपीएस अफसर को बचाने के लिए जज बनकर फोन करता था।

जानकारी के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि यह फ्रॉड हाईकोर्ट के एक सीनियर जज के साथ तस्वीर खिंचा कर व्हाट्सअप डिपी में लगाये रहता था। साथ ही फेसबुक पर बड़े नेता,अफसरों के साथ तस्वीर लगाता था। बता दें. जिस आईपीएस अफसर को बचाने के लिए यह नटवरलाल फोन करता था उसे क्लीनचिट मिल गई है। उस आईपीएस अफसर के खिलाफ शराब के एक मामले में थाने में केस दर्ज हुआ था। लेकिन हाल ही में आरोपी आईपीएस अफसर को उस केस में क्लीनचिट दे दिया गया है।  आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी के खिलाफ,धोखाधड़ी,फर्जी नाम से फोन करने व साईबर केस में जेल भेजा है। साथ ही पूछताछ में जो बातें निकल कर सामने आई है,उस आधार पर उस आईपीएस अफसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया और साथ ही साथ आगे भी पता लगाया जा रहा कि सुराग इसकी कहा तक है l

RDNEWS24.COM

Top