•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई ,

Blog single photo

आयुक्त की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई अस्पताल में 129 तरह की दवाइयाँ उपलब्ध, आउटडोर में 93,597 एवं इनडोर में 1,913 रोगियों का उपचार किया गया, 536 रोगियों को इमर्जेन्सी सेवा सुलभ करायी गयी l रोगियों के कल्याण के प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें; जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए विशेष प्रयास करें l

पटना, मंगलवार, दिनांक 18.10.2022ः आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने कहा है कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल उत्कृष्ट शिक्षा, अनुसंधान तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के अपने उद्देश्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल गरीबों एवं वंचित समूहों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। उन्होंने अधीक्षक को अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया।

वे आज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रोगियों की अधिकतम लाभ हो आज के इस बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य सेवाएं, अधीक्षक, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल, प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल, निदेशक, आयुष निदेशालय उपमहाप्रबंधक, बीएमएसआईसीएल एवं अन्य भी उपस्थित l

RDNEWS24.COM

Top