•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला" हुआ शुरू - 10 नवम्बर तक चलेगी ,

Blog single photo

"राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला" का शुभारंभ रविवार को किया गया और यह मेला 10 नवम्बर तक चलेगी। उक्त जानकारी कलाकार मुन्ना पंडित ने दी। 

उन्होंने बताया कि मेला का आयोजन विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है। इस बार यह मेला “10 वाँ  राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला" है। इस मेला में नाटक, नुक्कड़ नाटक, मैजिक शो (जादू), लोकगीत, लोकनृत्य, संगीत एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

श्री पंडित ने बताया कि संगीत के जाने माने कलाकार देवराज मुन्ना  अपना जलवा 08 नवम्बर को दिखायेंगे। विगत दिनों उन्होंने बिहार की ओर से कोलकाता में अपना जलवा बिखेरा था। देवराज मुन्ना कई पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि पटना के कालिदास रंगशाला में इस मेला में रविवार (06 नवम्बर) को रामधारी सिंह दिनकर रचित “रश्मिरथी” का मंचन हुआ। इस नाटक का निर्देशन मिथिलेश सिंह ने किया था। सआदत हसन मंटो रचित “काली सलवार” का मंचन सोमवार (07 नवम्बर) को, डॉ शशि सहगल रचित “रेत और इन्द्रधनुष” का मंचन मंगलवार (08 नवम्बर) को, लक्ष्मी नारायण लाल रचित “व्यक्तिगत” का मंचन बुधवार (09 नवम्बर) को और अंतिम दिन बृहस्पतिवार  (10 नवम्बर) को मो आसिफ अली रचित “मिस गुलाब जान” का मंचन होगा। सभी मंचन संध्या 5 बजे शुरू होगी।

श्री पंडित ने बताया कि इस बार यह आयोजन वरिष्ठ रूप सज्जाकार “बच्चन लाल” को समर्पित है।

RDNEWS24.COM
          

Top