•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नीतीश सरकार और ललन से लाभ नही मिला नीलम देवी को आइये जानते है ,

Blog single photo

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का साथ मिलने के बाद भी मोकामा के रण में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को खास लाभ नहीं हुआ। 2020 के चुनाव से इस बार महज 1 हजार 23 मत अधिक मिले. जबकि भाजपा ने लोजपा के बाहरी सहयोग से 63 हजार से अधिक मत लाये. पिछली दफे बीजेपी-जेडीयू के संयुक्त प्रत्याशी रहे राजीव लोचन को महज 42964 मत मिले थे. इस तरह से मोकामा के रण में लंबे अंतराल के बाद कैंडिडेट दिये बीजेपी को 63003 मत मिले. बीजेपी इस मत से काफी उत्साहित है. भाजपा नेताओं ने साफ कर दिया है कि मोकामा के वोटरों ने मन बना लिया है. 2025 में मोकामा में कमल खिलेगा।

नीतीश कुमार अब राजद के साथ 

2020 का विधानसभा चुनाव और 2022 के उप चुनाव में काफी अंतर रहा. इस बार नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ राजद से हाथ मिला लिये. यानि जो नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव प्रचार किये. इस बार उनकी पार्टी जेडीयू ने अनंत सिंह को जीताने में अपनी ताकत झोंकी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी मोकामा में जनसंपर्क किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो जारी कर राजद प्रत्याशी नीलम देवी को जीताने की अपील की. हालांकि इस अपील का कितना असर हुआ यह तो रिजल्ट देखने से पता चल रहा है। 2020 के चुनाव में अनंत सिंह ने बिना जेडीयू के ही 78721 वोट लाये थे. इस बार जेडीयू के सहयोग से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को 79744 मत मिले. अऩंत सिंह को नीतीश कुमार और ललन सिंह का साथ मिलने से कितना फायदा हुआ यह आप खुद समझिए..

RDNEWS24.COM

Top